AI फीचर्स से लैस Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें क्या होगी स्पेसिफिकेशन और कीमत!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आने वाले 13 अगस्त 2024 को Google ने अपना ‘मेड बाय गूगल’ ईवेंट अनावरण करने के लिए तैयारी की है। इसकी आधिकारिक घोषणा Google India ने X (ट्विटर) पर ट्वीट करके दी है। 18 जुलाई 2024 को शाम 8 बजे Google India द्वारा यह ट्वीट किया गया है। जहाँ पर Google ने “Out with the old. In with the fold. Google Pixel 9 Pro Fold, for the first time in India.” इस तरह का ट्वीट करके नीचे Pixel 9 Pro Fold का बैनर आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है।

जरूर पढ़े: ₹10,000 की कीमत में लॉन्च हुआ itel Color Pro 5G, 16GB RAM और 50 MP कैमरा के साथ!

इस लेख में हमने लीक हुई जानकारी के अनुसार मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी दी है। इसके बारे में जानने के लिए यह लेख आप पूरा जरूर पढ़ें।

जरूर पढ़े: iPhone के दीवानों के लिए खुशखबरी! Amazon पर iPhone 13, 14 और 15 पर बंपर डिस्काउंट!

Google Pixel 9 सीरीज़ के संभावित स्पेसिफिकेशन

13 अगस्त 2024 को Google अपनी Pixel 9 Pro सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लेकिन इसमें कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, इसके बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा Google ने नहीं की है। अपने बैनर लॉन्च में उन्होंने सिर्फ Pixel 9 Pro Fold का बैनर लॉन्च किया है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, लॉन्चिंग के दिन Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold इस सीरीज को लॉन्च करने की संभावना है।

बता दें कि 13 अगस्त को Google Pixel 9 Pro Fold का अनावरण करने वाला है और 14 अगस्त को यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा। नीचे हमने Google द्वारा प्रकाशित ट्वीट दिया है, जिसमें और जानकारी देख सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold के लॉन्च हुए वीडियो टीज़र में आप मोबाइल के पीछे एक आयताकार आइलैंड देख सकते हैं, जिसमें दो गोली के आकार के बैक कैमरा दिख रहे हैं। सेल्फ़ी कैमरा शायद स्क्रीन के बाएँ ओर होने की संभावना है। बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Tensor G4 चिपसेट के साथ गूगल ने Pixel 9 Pro सीरीज को लॉन्च किया है। मतलब, वर्तमान में गूगल के जो मोबाइल मार्केट में उपलब्ध हैं, उनसे कहीं ज्यादा पावरफुल Pixel 9 Pro होने की संभावना बताई जा रही है।

जरूर पढ़े: Amazon Prime Day Sale 2024 से पहले Oneplus के इस फोन पर बंपर प्राइस कट, जानें नई कीमत!

Google Pixel 9 सीरीज़ की अनुमानित कीमतें

इसकी कीमत के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन फ्रेंच पब्लिकेशन डीलैब्स द्वारा दी गई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज की कीमतें हमने नीचे तालिका में प्रस्तुत की हैं।

मॉडलस्टोरेज वैरिएंटमूल्य (€)मूल्य (₹)
Pixel 9128GB€899₹80,000 लगभग
256GB€999₹88,800 लगभग
Pixel 9 Pro128GB€1,099₹97,700 लगभग
256GB€1,199₹1,06,600 लगभग
512GB€1,329₹1,18,000 लगभग
Pixel 9 Pro XL128GB€1,199₹1,06,600 लगभग
256GB€1,299₹1,15,400 लगभग
512GB€1,429₹1,27,000 लगभग
1TB€1,689₹1,50,100 लगभग

बता दें कि ये कीमतें अनुमानित हैं और यूरोपीय मुद्रा के आधार पर दी गई हैं। यह बेहतरीन स्मार्टफोन सीरीज भारत में जल्द लॉन्च होगी। लॉन्च के बाद इसकी पूरी जानकारी स्मार्टफोन यूज़र्स के सामने आ जाएगी।

Share Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *